Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलगाववादी नेता यासिन मलिक हिरासत में, हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाईज उमर फारुख नजरबंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Separatist leader Yasin Malik
श्रीनगर , गुरुवार, 21 जून 2018 (16:39 IST)
श्रीनगर। जेकेएलएफ के प्रमुख यासिन मलिक को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया जबकि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरम धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक को नजरबंद कर दिया गया ताकि अलगाववादी विरोध प्रदर्शन की अगुवाई नहीं कर सकें।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मलिक को गुरुवार सुबह उनके मैसूमा स्थित आवास से हिरासत में लिया गया। उन्हें कोठीबाग स्थित पुलिस थाने में रखा गया है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी नजरबंद हैं।

आम नागरिकों की कथित तौर पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मौत और वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के विरोध में, अलगाववादियों ने जॉइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले गुरुवार को हड़ताल करने की मंगलवार को घोषणा की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यापार युद्ध में भारत भी शामिल, अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया आयात शुल्क