Weather Updates: उत्तर भारत पिछले कई दिनों से कोहरे (fog) से घिरा हुआ है। राजधानी दिल्ली और NCR में भी घना कोहरा छाया हुआ है। इसके असर से कई इलाकों में विजिविलिटी (visibility) जीरो हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ हफ्तों में तापमान में अभी और गिरावट के संकेत दिए हैं।
दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश में भी ठंड और कोहरे के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश के 29 जिलों में ठंड का अलर्ट जारी किया गया है और नए साल तक इन सभी जिलों और इसके आसपास के इलाके में कोल्ड डे की घोषणा की गई है वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 0-50 मीटर तक रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रहेगी।
घने से बहुत घना कोहरा छाएगा : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। इसी के साथ देश के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में हल्की छिटपुट वर्षा होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
हल्की बारिश होने की संभावना : 30 दिसंबर से एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण 31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की बारिश होने की संभावना है।
31 दिसंबर की सुबह के दौरान असम और मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा रह सकता है। ताजा पूर्वी लहर के प्रभाव में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 30 और 31 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज से छाएंगे बादल : कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव ते के बीच अब मौसम फिर बदलने जा रहा है। वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवा का रुख भी उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से मध्यप्रदेश में रात के तापमान में गिरावट हो रही है।
उधर उत्तरी मध्यप्रदेश में वातावरण में नमी रहने के कारण घना कोहरा बना हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिन का सबसे कम 17.4 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात का तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण खजुराहो में तीव्र शीतल दिन रहा।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करने लगेगा। उसके प्रभाव से शनिवार से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने लगेंगे। रविवार से रुक-रुककर वर्षा होने की भी की संभावना है। इंदौर में शुक्रवार सुबह और शाम को धुंध छाई रही।
उप्र में कोहरे के कारण हुए हादसों में 2 की मौत : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरप्रदेश के 30 जिलों में इस सप्ताहांत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है, वहीं कोहरे के कारण प्रदेश में हुए सड़क हादसों में शुक्रवार को 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और 6 अन्य जख्मी हो गए।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नजीबाबाद (बिजनौर) में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि बाराबंकी जिले में कोहरे के चलते 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच राजमार्ग के बुढ़वल शुगर मिल के समीप आज 3 बाइकों की टक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार इसी क्षेत्र के ग्राम सुढियामऊ निवासी छात्र नितिन (20) की मौके पर मौत हो गई और अन्य 6 लोग घायल हो गए। रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मो. अली, आयुष, साधना, रमेश, सोनिया व अखिलेश सहित 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। ये लोग दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइकों पर सवार थे।
पुलिस ने बताया कि जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को मजदूरी कर साइकल से घर लौट रहे ग्राम करीमनगर निवासी पप्पू (26) को एक बाइक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि ग्राम बजगहनी-बड़ागांव मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय दीनपनाह के पास हुए हादसे के बाद पप्पू को स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खराब दृश्यता का असर ट्रेन, बसों और हवाई सेवाओं की आवाजाही पर भी देखा गया। हापुड़ में लोग दिन में भी अलाव के सामने बैठे नजर आए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण अधिकारियों ने गरीबों और निराश्रितों के लिए 'रैन बसेरे' स्थापित किए हैं।
कोहरे को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासनों ने अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बड़े वाहनों के पीछे 'रिफ्लेक्टर' लगाने का अभियान शुरू किया है। बरेली, बाराबंकी, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में यातायात पुलिस ने इसी तरह की पहल शुरू की है।
इसी बीच राज्य में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ मंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शनिवार को तमिलनाडु और लक्ष्यद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थान पर मध्यम बारिश संभव है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के 30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण 31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की बारिश होने की संभावना है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और ओडिशा में घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति संभव है। दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और यह समुद्र तल से 1।5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
Edited by: Ravindra Gupta