Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहजहां शेख ही निकला संदेशखाली हिंसा का मास्टरमाइंड, CBI ने दर्ज किया केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shah Jahan Sheikh turned out to be the mastermind of Sandeshkhali violence

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 7 जुलाई 2025 (10:27 IST)
Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा के मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बाहुबली नेता शाहजहां शेख समेत 25 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच एजेंसी की यह कार्रवाई कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। कोर्ट ने राज्य पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाया है। इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था। दर्ज एफआईआर में हत्या, अपहरण, दंगा फैलाने और सबूत मिटाने जैसी IPC की धाराएं शामिल की गई हैं।

बता दें कि इस मामले की जांच अब तक पश्चिम बंगाल सीआईडी कर रही थी। लेकिन, आरोप है कि राज्य सरकार के प्रभाव के चलते अब तक इस मामले में कोई प्रगति ही नहीं हो रही थी, जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। सीबीआई को इस केस की जांच सौंपते हुए जस्टिस सेनगुप्ता ने पश्चिम बंगाल की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि केवल ये घटना ही नहीं पिछले मामलों में भी बार-बार पुलिस शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम? जानें ताजा कीमतें