Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहीन बाग : प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने रास्ता खोला, दूसरे ने किया बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहीन बाग : प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने रास्ता खोला, दूसरे ने किया बंद
, शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (23:47 IST)
नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शन के कारण शाहीन बाग में लगभग दो महीनों से बंद एक सड़क को प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा शनिवार को ‘खोले’ जाने के कुछ देर बाद दूसरे समूह ने बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आरपी मीणा ने कहा कि लगभग 2 घंटे पहले प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शाहीन बाग में सड़क संख्या 9 को फिर से खोला लेकिन एक अन्य समूह ने इसे फिर बंद कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उन्होंने नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच लोगों के आवागमन के लिए प्रदर्शन स्थल के निकट शाम लगभग 5 बजे सड़क का एक हिस्सा ‘खोला’ लेकिन दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस इसे एक तरफ से बंद किए हुए है।

नोएडा को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और हरियाणा में फरीदाबाद तक जोड़ने वाली सड़क को शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन के मद्देनजर गत 15 दिसंबर से बंद किया हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों वरिष्ठ अधिवक्ताओं संजय हेगड़े तथा साधना रामचंद्रन और प्रदर्शनकारियों के बीच सड़कों को अवरुद्ध किए जाने से लोगों को हो रही समस्या को लेकर तीन दिन चली बातचीत के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज की ओर जाने वाली एक सड़क के एक छोटे हिस्से को खोला था ताकि स्थानीय लोग अपने दोपहिया वाहनों से वहां से गुजर सकें। एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा यातायात पुलिस हालांकि सड़क पर उत्तरप्रदेश की तरफ प्रतिबंधों को जारी रखे हुए है।

एक प्रदर्शनकारी सोनू वारसी ने कहा कि बार-बार यह आरोप लगाया जा रहा था कि प्रदर्शनकारियों ने नोएडा सेक्टर 37 की तरफ जाने वाली कालिंदी कुंज सड़क को अवरुद्ध किया हुआ है, इसलिए आज यह निर्णय लिया गया कि इस आरोप को खत्म किया जाना चाहिए और मार्ग को खोला गया।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों को एक उपहार देने के लिए भी यह निर्णय लिया गया था, जिनकी बातचीत और मध्यस्थता ने मामले को फिर से खोलने में मदद की है। हमने सड़क को खोला और अब यह दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को तय करना है कि वे किन वाहनों को अनुमति देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरक्षण को 'धीमी मौत' दे रही है BJP, विफलता को दबाने के लिए डाल रही है फूट : मायावती