Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी पर शंकराचार्य बोले, मोदी को लगेगा श्राप...

हमें फॉलो करें नोटबंदी पर शंकराचार्य बोले, मोदी को लगेगा श्राप...
नरसिंहपुर , शनिवार, 19 नवंबर 2016 (14:44 IST)
नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की निंदा करते हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि मोदी को लोगों की मौत का श्राप लगेगा।
 
नोटबंदी के फैसले पर किए गए एक सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा कि उन्होंने मोदी के इस कदम की आलोचना करते हुए ये बयान दे दिया। नोट बदलवाने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहने से हो रही मौतों पर शंकराचार्य ने कहा कि लोगों की इस मौत का मोदी को श्राप लगेगा। उन्होंने कहा कि पीएम का नोटबंदी का फैसला बिल्कुल अनुचित है। 
 
उन्होंने कहा कि मोदी सेवक नहीं बल्कि खलनायक और तानाशाह की भाषा बोल रहे हैं। वे आजादी के समय से हिसाब लेने की बात कहकर धमकी दे रहे हैं। हिसाब लेने का काम कानून का है। ये राष्ट्र मोदी के हिसाब से नहीं बल्कि संविधान के हिसाब से चलेगा।
 
शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कहा कि मोदी का राज तो अंग्रेजी राज से भी गया बीता है। ये सरकार जान-माल की रक्षा की जगह उल्टा जान और माल ले रही है। लाइन में लगाकर जनता को दुखी करना लोकतंत्र नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने दो आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया