Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेढ़ घंटे चली शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, कल इन नेताओं और प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक करेंगे NCP चीफ

हमें फॉलो करें डेढ़ घंटे चली शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, कल इन नेताओं और प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक करेंगे NCP चीफ
, सोमवार, 21 जून 2021 (23:10 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से यहां मुलाकात की और वह देश में मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को कई पार्टियों के नेताओं तथा जानी-मानी हस्तियों की एक बैठक की मेजबानी करेंगे। राकांपा ने जोर देते हुए यह भी कहा कि पवार विपक्ष को एकजुट करने पर काम कर रहे हैं। बैठक पवार के आवास पर हुई, जो 2 घंटे से अधिक समय तक चली।

इस महीने यह उनकी दूसरी बैठक थी। उनकी फिर से हुई इस बैठक से भाजपा का मुकाबला करने के लिए तीसरा मोर्चा के गठन की संभावना के बारे में अटकलों को और बल मिला है। किशोर ने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 11 जून को पवार से मुंबई में दोपहर के भोजन पर मिले थे।

राकांपा प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि पवार मुख्य नेताओं और प्रख्यात लोगों की एक बैठक की मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर मेजबानी करेंगे। मलिक ने कहा कि देश में मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई है और इसमें नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और भाकपा के डी राजा शामिल होंगे।

मलिक ने कहा कि संजय झा, पवन वर्मा और सुधींद्र कुलकर्णी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। राकांपा प्रमुख की किशोर से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मुंबई में कहा, पवार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने पर काम कर रहे हैं। संभवत: बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।
ALSO READ: TMC विधायक ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर दिया विवादित बयान
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी कल दिल्ली में हो रही है।यशवंत सिन्हा ने बाद में ट्वीट किया कि पवार राष्ट्र मंच की एक बैठक की मेजबानी कर रहे हैं। यह एक राजनीतिक कार्रवाई समूह है जिसे भाजपा के पूर्व नेता ने 2018 में बनाया था और इसने मोदी सरकार की नीतियों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा, हमारी कल शाम चार बजे राष्ट्र मंच की बैठक होगी। पवार अपने आवास पर बैठक की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गए हैं।
ALSO READ: अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ केंद्र का एक्शन, रोकी जा सकती है पेंशन या ग्रेच्युटी
नेताओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी मंगलवार की बैठक में शरीक होंगी, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व राजदूत केसी सिंह, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी, अधिवक्ता कॉलिन गोंजालवेस और वरिष्ठ पत्रकार करण थापर तथा आशुतोष भी शामिल हैं।

किशोर, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान का हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्होंने कई अन्य गैर-राजग दलों के लिए चुनाव रणनीतिकार के तौर पर काम किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus Vaccination India: देश में आज 1 दिन में लगाई गई कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 80 लाख से अधिक डोज, PM मोदी ने कही बड़ी बात