Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार, मल्लिकार्जुन खरगे ने की मुलाकात

हमें फॉलो करें Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली , सोमवार, 17 जुलाई 2023 (17:07 IST)
Sharad Pawar will attend the opposition meeting : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से बात हुई है और वह बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में मंगलवार को शामिल होंगे। खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक अकेला सब पर भारी की बात करते थे, लेकिन 29-30 दिनों से गठबंधन कर रहे हैं।
 
खरगे से यहां जब पवार के बैठक में शामिल होने को लेकर सवाल तो उन्होंने कहा, मैंने उनसे बात की है। आज से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। वह इसके लिए मौजूद रहना चाहते हैं। विपक्ष की बैठक में कल शामिल होंगे। उन्होंने कहा, कोई समस्या नहीं है, सभी नेता बेंगलुरु पहुंच रहे हैं।
webdunia
खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक अकेला सब पर भारी की बात करते थे, लेकिन 29-30 दिनों से गठबंधन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मोदी जी ने संसद में कहा था कि एक अकेला ही सब पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी?
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमारा जो गठबंधन है, वह तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है। उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए विपक्ष को सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर धमकाना। उन्होंने कहा, पर हम निडर हैं, उनकी साज़िशों का डटकर सामना करेंगे और जनता की आवाज़ उठाएंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chhattisgarh : नदी में डूबने से एक ही परिवार की 3 लड़कियों की मौत