Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी को अवॉर्ड देंगे शरद पवार, I.N.D.I.A गठबंधन की बढ़ी धड़कन

हमें फॉलो करें पीएम मोदी को अवॉर्ड देंगे शरद पवार, I.N.D.I.A गठबंधन की बढ़ी धड़कन
, सोमवार, 31 जुलाई 2023 (10:37 IST)
Modi and sharad pawar: नई दिल्‍ली। एक तरफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को शरद पवार के हाथों सम्मान देने की खबर ने सब को चौंका दिया है।

दअरसल, NCP के अध्‍यक्ष शरद पवार 1 अगस्‍त को पुणे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री को पुरस्कृत करेंगे। पीएम मोदी को लोकमान्‍य तिलक अवार्ड दिया जाएगा। इसे लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के अंदर बेचैनी भी बढ़ गई है।

26 विपक्षी दलों के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनाए गए गठबंधन के साथी शरद पवार से यह अनुरोध कर रहे हैं कि वो प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा ना करें। शिव सेना की तरफ से इसे लेकर सबसे पहले विरोध दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि शरद पवार को ऐसा करने से बचना चाहिए।

कहा जा रहा है कि शरद पवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने से दूर रहने के लिए मनाने के मकसद से विपक्षी दलों का एक डेलिगेशन उनसे मिलने वाला है। कांग्रेस, शिव सेना और आम आदमी पार्टी के सदस्‍य शरद पवार को मनाने के लिए जाएंगे। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्‍व समाजवादी नेता बाबा अधव करेंगे। केवल विपक्षी दल ही नहीं बल्कि एनसीपी के अंदर खाने से भी शरद पवार के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। एनसीपी की राज्‍यसभा सांसद वंदना चव्हाण ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड तेल के भाव घटे, क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव