Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ED दफ्तर के बाहर शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- 'झुकूंगा नहीं, गिरफ्तार हो जाऊंगा'...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sanjay Raut
, रविवार, 31 जुलाई 2022 (19:13 IST)
मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे। ईडी की एक टीम ने धनशोधन से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को राउत के घर पर छापेमारी की है।

राउत को भांडुप में उनके घर से ईडी कार्यालय ले जाया गया, जिसके बाहर उन्होंने कहा, वे (ईडी) मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं। उन्होंने कहा, 'झुकूंगा नहीं'। ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी करने के बाद यह कार्रवाई की है। आखिरी समन 27 जुलाई को भेजा गया था।

ईडी ने राउत को मुंबई की एक 'चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी व 'सहयोगियों' से संबंधित लेनदेन में अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। रविवार सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी सीआरपीएफ कर्मियों के साथ राउत के घर पहुंचे और छापेमारी शुरू की।

शाम पांच बजे ईडी कार्यालय लाए जाने के कुछ देर बाद राज्यसभा सदस्य राउत ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

राउत ने ईडी की कार्रवाई के कुछ देर बाद ट्वीट किया, मैं बाला साहेब ठाकरे की कसम खाता हूं मैंने कोई घोटाला नहीं किया। मैं मर जाऊंगा, लेकिन शिवसेना नहीं छोड़ूंगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉमनवेल्थ : भारत की शानदार जीत, स्मृति मंधाना के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से रौंदा