Shivaji Maharaj Statue Collapse : महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में सिंदुधुर्ग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को आरोपी बनाया है। इधर नौसेना ने भी बयान जारी कर इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की वजहों की तुरंत जांच करने और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत और पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाने के लिए एक टीम तैनात की है।
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने के केस में स्थानीय पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109,110,125,318 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की कंपनी को ही शिवाजी महाराज का पुतला बनाने और लगाने का काम दिया गया था।
नौसेना की ओर से बयान जारी किया गया है कि राज्य सरकार और संबंधित विशेषज्ञों के साथ नौसेना ने इस दुर्घटना के कारण की तुरंत जांच करने और जल्द से जल्द मूर्ति की मरम्मत और फिर से स्थापित करने के लिए लिए एक टीम की नियुक्ति की है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को ढह गई। प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना दिवस के अवसर पर पिछले साल चार दिसंबर को प्रतिमा का अनावरण किया था। वे किले में आयोजित समारोहों में भी शामिल हुए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta