Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवराज ने लोकसभा में बताया, 16 साल में 5 गुना बढ़ी किसानों की आय

हमें फॉलो करें shivraj singh chauhan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (12:33 IST)
Shivraj singh chauhan in loksabha : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के आनंद भदौरिया के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि एनएसएस रिपोर्ट के अनुसार 2002-03 में किसानों की आय 2,015 रुपए प्रति माह थी जो 2018-19 में बढ़कर 10,218 रुपए प्रति माह हो गई। इस तरह 16 साल में किसानों की आय 5 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई। ALSO READ: फिर चर्चा में प्रियंका गांधी का बैग, फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश पर दिया संदेश
 
उन्होंने सदन को बताया कि 2019 के बाद अभी यह सर्वे नहीं हुआ है जो अगले वर्ष किया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और हमारा विश्वास है कि 2019 के बाद किसानों की आय तेजी से बढ़ रही है।
 
चौहान ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि किसानों की आय बढ़ रही है। लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पादन बढ़ाने, उत्पादन की लागत कम करने, उत्पादन के ठीक दाम देने, प्राकृतिक आपदा में नुकसान की भरपाई करने, कृषि विविधीकरण और जैविक तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के छह सूत्री कार्यक्रम के साथ यह सरकार काम कर रही है।
 
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को खाद पर मिलने वाली सब्सिडी में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और उन्हें कम ब्याज पर कर्ज मिलेगा। इस सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर रिकॉर्ड खरीद की है। उन्होंने कहा कि अकेले दलहन की फसल की बात करें तो पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय केवल छह लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी, लेकिन हमारी सरकार ने एक करोड़ मीट्रिक टन से अधिक दलहन खरीद की है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: लोकसभा में पेश हुआ वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, विपक्ष ने किया विरोध