Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शिवराज, यूजर्स ने बताया आडवाणी पार्ट-2

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शिवराज, यूजर्स ने बताया आडवाणी पार्ट-2

विशेष प्रतिनिधि

, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (16:34 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांति को लेकर एक शुभकामना संदेश अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें पीछे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नजर आ रहे हैं।
webdunia

शिवराज ने मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए लिखा कि सभी देश और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। आज से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे। इस काल को पुण्य, शुभ और पवित्र काल माना जाता है। कहते हैं ये काल भगवान का काल माना जाता है। इसलिए मैं आप सब बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शिवराज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। यूजर्स ने शिवराज को आडवाणी पार्ट-2 बता डाला। इसके साथ ही एक यूजर्स ने लिखा कि 'ये आडवाणी जी कैसे याद आ गए आपको अचानक, कभी पहले देखी नहीं इनकी फ़ोटो आपके साथ, क्या बात है, लेकिन अच्छा लगा कि आप आडवाणी जी को तवज़्ज़ो दे रहे हो'। वहीं कई यूजर्स ने पीएम मोदी की जगह आडवाणी की फोटो होने को लेकर जमकर तंज कसा...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी, केलांग में सबसे कम तापमान