भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में नोटबंदी के कारण आ रही समस्याओं के विरोध में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर को जूतों और चप्पलों से कुचला।
कांग्रेस के इस छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने का कहना था कि कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी नकद की किल्लत खत्म नही हुई है।
दूसरी ओर कोलकाता में विमुद्रीकरण के खिलाफ एक रैली निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला भी जलाया गया।