Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘सेल्फी’ लेते समय चली गोली, दो माह पहले ब्‍याह कर आई ‘दुल्‍हन’ की मौत, परिजनों ने कहा, हादसा नहीं, ‘हत्‍या’ है

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘सेल्फी’ लेते समय चली गोली, दो माह पहले ब्‍याह कर आई ‘दुल्‍हन’ की मौत, परिजनों ने कहा, हादसा नहीं, ‘हत्‍या’ है
webdunia

हिमा अग्रवाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से नवविवाहित की बंदूक के साथ सेल्फी लेते समय गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है।

यहां शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के खत्ताजमालखां में दो माह पहले दुल्‍हन बनकर आई युवती की मौत की घटना के बाद सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने इसे हादसा मानने से इंकार किया है और कहा है कि यह दहेज के लिए हत्या है।

उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपए न मिलने पर उनकी बेटी की हत्या हुई है। मामले में उन्होंने मृतका के पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, दो माह पहले खत्ताजमालखां के रहने वाले आकाश गुप्ता का विवाह माधौगंज कस्बे के अन्नपूर्णा नगर में रहने वाली राधिका के साथ धूमधाम से हुआ था। राधिका के ससुराल वालों का कहना है कि बंदूक के साथ सेल्फी लेते समय गोली चल गई और राधिका को लग गई। गोली राधि‍का के गले के आरपार हो गई।  गंभीर रूप से घायल राधिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद राधि‍का के पिता राकेश कुमार ने इसे हादसा मानने से इंकार किया और दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने मृतका के पति आकाश, सास-ससुर राजेश और पूनम, जेठ उमंग के खिलाफ दहेज में 2 लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताड़ित करने व गोली मारकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस पूरे मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने राधिका का मोबाइल जब्‍त कर उसकी कॉल डि‍टेल और मैसेज आदि की जांच शुरू कर दी है।

मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी राधिका और आकाश के द्वारा बंदूक से सेल्फी लेने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। लेकिन मृतका के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि आकाश के पिता राजेश गुप्ता की लाइसेंसी बंदूक पंचायत चुनाव के चलते कोतवाली में जमा कराई गई थी। पंचायत चुनाव हो जाने के बाद बीते गुरुवार को बंदूक थाने से घर में लाई गई थी। घर में बंदूक आने बाद ही यह चौंकाने वाली घटना सामने आ गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जंतर-मंतर पर 'किसान संसद' का दूसरा दिन, शांतिपूर्ण रहा विरोध प्रदर्शन