नई दिल्ली। पंजाब के मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन में अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की खूब तारीफ की। उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। कभी भाजपा के खेमे में रहे सिद्धू ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की।
नवजोत सिंह सिद्धू कहा कि अगले आम चुनाव के बाद लालकिले पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री के रूप में तिरंगा फहराएंगे। मनमोहन सिंह की तारीख करते हुए उन्होंने कहा कि आपके समय इकॉनोमिक अरबी घोड़े की तरह तेज भाग रही थी। अरबी घोड़ा चाहे जितना कमजोर और बूढ़ा क्यों न हो जाए, गधों के अस्तबल से बेहतर होता है।
जब यह बात सिद्धू ने कही तो सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी। सोनिया ने उस वक्त मनमोहन सिंह का हाथ दबा दिया...सिद्धू ने पूर्व प्रधानमंत्री की ओर इशारा करके कहा कि आपने मेहतन इतनी खामोशी से की लेकिन आज भाजपा उस सफलता शोर मचा रही है।
सनद रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही सोनिया गांधी ने कहा था कि डॉ. मनमनोहन सिंह मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। उन्होंने पूरे देश को एक नई दिशा दी। आज भारत जो तरक्की की राह पर है, उसके पीछे बहुत बड़ा हाथ डॉ. मनमोहन सिंह का ही है।
सिद्धू ने मनमोहन सिंह से मांगी माफी : मनमोहन से माफी मांगते हुए सिद्धू ने कहा, ‘मुझे आपको पहचानने में 10 साल का समय लगा। मैं माफी मांगता हूं। मैंने गंगा नहा ली सर, आपके चरणों में सर रखकर...आप सरदार हैं और असरदार भी।’ पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि ‘जो आपके मौन ने कर दिखाया, वो बीजेपी का शोर शराबा नहीं कर पाया, ये बात मुझे दस साल बाद समझ आई।’
सिद्धू ने कहा कि ‘कांग्रेस हारी होगी तो किसी नेता की वजह से, तुम्हारी (कार्यकर्ता) वजह से नहीं, तुम तो सिकंदर हो, तुम तो शेरों के शेर बब्बर शेर हो। तुम कभी एक्स नहीं होते, तुम यानी कार्यकर्ता।’ पार्टी के 84वें महाधिवेशन में पेश आर्थिक प्रस्ताव पर बोलने के लिए ज्यादातर वक्ताओं को तीन मिनट का समय आवंटित किया गया था, लेकिन सिद्धू मंच पर आए और बोले तो करीब 20 मिनट तक बोलते रहे।
सिद्धू के पूरे संबोधन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में उनका आना ‘घर वापसी’ है। (वेबदुनिया/एजेंसी)