कौन है ये नया सिंगर : दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कशिश मित्तल हैं, जिन्होंने साल 2019 में आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आईएएस के रूप में कई बड़े पदों पर और प्रमुख विभागों में काम किया है। अब उनका वायरल वीडियो देख कर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं।God bless @0xEbaad and crew for hosting a Hindustani Music Night
— Sri Laasya Nutheti (@n_sri_laasya) April 25, 2025
Such soulful performances
Anyone know of similar events or Carnatic music communities in SF? Would love to check them out. pic.twitter.com/6w3Nr8NHa0
- कशिश मित्तल-- अद्भुत-अद्भुत-अद्भुत।
- IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग
- 2011 बैच के IAS अधिकारी
- म्यूजिक के लिए 2019 में सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया था.
माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च पीएम के पद से इस्तीफा
- अब वायरल सिंगर। जब माँ सरस्वती की कृपा बरसती है, तो इंसान पद और… pic.twitter.com/MSJU3tDtMc
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) July 25, 2025क्या पढाई की मित्तल ने : कशिश मित्तल ने जेईई क्रैक करने के बाद आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस ऑफिसर बने, लेकिन बाद में नौकरी छोड़ दी। वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। बता दें कि मित्तल AI स्टार्टअप Disha AI के को-फाउंडर भी हैं। आईआईटी में दाखिला पाना ही लाखों छात्रों का सपना होता है और कशिश की उपलब्धि ये है कि उन्होंने जेईई में ऑल इंडिया 6वीं रैंक हासिल की थी और उसके बाद आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लेकर साल 2010 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी।