Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IIT किया IAS बने, नीति आयोग में नौकरी की, अब बन गए सोशल मीडिया स्‍टार, क्‍यों वायरल हैं कशिश मित्‍तल?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kashish mittal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 26 जुलाई 2025 (16:25 IST)
इन दिनों सोशल मीडिया हर उस शख्‍स को स्‍टार बना रहा है, जिसमें टेलेंट है। ऐसे ही एक पूर्व आईएएस अफसर इन दिनों अपने टेंलेंट की वजह से सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। वजह है उनकी आवाज और उनकी क्‍लासिकल सिंगिंग। इस वीडियो में वे गाना गा रहे हैं। दरअसल, कशिश मित्तल सिर्फ एक अफसर नहीं, बल्कि एक प्रशिक्षित संगीतकार भी हैं। उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में महारत हासिल है और उन्होंने कई संगीत समारोहों में परफॉर्म किया है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह भावुक अंदाज में गा रहे हैं। यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा और पसंद किया गया।
कौन है ये नया सिंगर : दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कशिश मित्तल हैं, जिन्होंने साल 2019 में आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आईएएस के रूप में कई बड़े पदों पर और प्रमुख विभागों में काम किया है। अब उनका वायरल वीडियो देख कर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं।

क्‍या पढाई की मित्‍तल ने : कशिश मित्‍तल ने जेईई क्रैक करने के बाद आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस ऑफिसर बने, लेकिन बाद में नौकरी छोड़ दी। वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। बता दें कि मित्तल AI स्टार्टअप Disha AI के को-फाउंडर भी हैं। आईआईटी में दाखिला पाना ही लाखों छात्रों का सपना होता है और कशिश की उपलब्धि ये है कि उन्होंने जेईई में ऑल इंडिया 6वीं रैंक हासिल की थी और उसके बाद आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लेकर साल 2010 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी।

21 साल की उम्र में यूपीएससी : बता दें कि कशिश के पिता एक आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर वह भी सिविल सेवा में आए थे। साल 2011 में सिर्फ 21 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद उनका चयन आईएएस अधिकारी के रूप में हुआ। उन्हें AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी) कैडर मिला था।

क्‍यों IAS के पद से दिया इस्तीफा : एक आईएएस अधिकारी के रूप में कशिश ने चंडीगढ़ में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में डिप्टी कमिश्नर और उसके बाद नीति आयोग में एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर काम किया। करीब 9 साल नौकरी करने के बाद 2019 में उन्होंने अचानक नौकरी छोड़ दी। दरअसल, उनका ट्रांसफर फिर से अरुणाचल प्रदेश में हो गया था, लेकिन वह नीति आयोग में ही नौकरी करना चाहते थे।

माइक्रोसाफ्ट भी छोड़ा : आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के बाद वो माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च प्रोग्राम मैनेजर के पद पर शामिल हुए और करीब पांच साल तक यहां काम किया. फिर इसी साल मार्च में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट छोड़ दिया और AI स्टार्टअप Disha AI की शुरुआत की।

बेहतरीन सिंगर है कशिश : कशिश एक सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं। इसी वजह से वे सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उन्हें महारत हासिल है। उनके सिंगिंग वाले वीडियोज तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार के करीब फॉलोवर्स हैं।
Edited By: Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकवाली ने बिगाड़ी चाल, शेयर बाजार एक माह के निचले स्तर पर, अगस्त में क्या होगा?