Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद में गूंजा वंदे मातरम, सांसद ने बताया था इस्लाम के विरुद्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें संसद में गूंजा वंदे मातरम, सांसद ने बताया था इस्लाम के विरुद्ध
, मंगलवार, 18 जून 2019 (16:56 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क 17वीं लोकसभा में शपथ ले रहे थे। तभी अचानक संसद में वंदे मातरम का नारा गूंज उठा।
 
दअरसल, बर्क ने शपथ लेने के बाद कहा- भारत का संविधान जिंदाबाद, उन्होंने यह भी जोड़ा कि जहां तक वंदे मातरम का सवाल है तो यह इस्लाम के विरुद्ध है। बर्क का इतना कहना था कि सदन में वंदे मातरम का नारा गूंज उठा।
webdunia
इससे पहले भी जब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी शपथ ले रहे थे तब सदन में जय श्रीराम और वंदे मातरम का नारा गूंजा था। इस पर ओवैसी ने कटाक्ष किया कि अच्छा है कि उन्हें मुझे देखकर यह नारा ध्यान में आता है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि उन्हें भारत का संविधान भी ध्यान होगा साथ ही मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत का भी ध्यान होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी, जानिए क्‍या रहे भाव