Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Flipkart में 50-60 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकता है SoftBank

हमें फॉलो करें Flipkart में 50-60 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकता है SoftBank
, शुक्रवार, 4 जून 2021 (21:37 IST)
नई दिल्ली। जापान का साफ्टबैंक समूह फ्लिपकार्ट में 50-60 करोड़ डॉलर की पूंजी लगाने के लिए कंपनी से बातचीत कर रहा है। भारतीय रुपए के हिसाब से यह निवेश 3,652 करोड़ रुपए से 4,382 करोड़ रुपए के बीच होगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन खुदरा बाजार मंच चलाती है और इसका स्वामित्व अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट के पास है। साफ्टबैंक तीन साल पहले फ्लिपकार्ट में अपने शेयर बेचकर निकल गया था। सूत्रों ने बताया कि फ्लिपकार्ट इस समय कई निवेशकों से बात कर रही है। इसमें साफ्टबैंक भी है।

सूत्रों ने कहा कि साफ्टबैंक समूह कंपनी में फिर 50 करोड़ से 60 करोड़ डॉलर के बीच निवेश कर सकता है। भारतीय रुपए के हिसाब से यह निवेश 3,652 करोड़ रुपए से 4,382 करोड़ रुपए के बीच होगा।

उनका कहना है कि इस दौर में सिंगापुर सरकार का निवेश कोष जीआईसी और कनाडा का पेंशन कोष सीपीपीआईबी भी निवेश कर सकते हैं। निवेश के लिए इस समय कंपनी का मूल्यांकन 30-32 अरब डॉलर का हो सकता है।

साफ्टबैंक ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया। जीआईसी और सीपीपीआईबी से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली : 60 फीसदी Corona मामलों में डेल्टा प्रकार पाया गया, अध्ययन से हुआ खुलासा