Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी के झंडी दिखाने से पहले सोलापुर-शिर्डी वंदे भारत ट्रेन का किराया घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी के झंडी दिखाने से पहले सोलापुर-शिर्डी वंदे भारत ट्रेन का किराया घोषित
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (15:26 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिर्डी मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने से पहले मध्य रेलवे ने इनके किराए की घोषणा की। सीएसएमटी से साईनगर शिर्डी के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का टिकट चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमश: 840 रुपए और 1670 रुपए होगा जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमश: 975 रुपए और 1840 रुपए होगी।
 
मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने कहा कि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए 1,000 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपए होगा जबकि खानपान के साथ दोनों श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपए और 2,365 रुपए होगा।
 
उन्होंने कहा कि सीएसएमटी से साईनगर शिर्डी के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का टिकट चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमश: 840 रुपए और 1670 रुपए होगा जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमश: 975 रुपए और 1840 रुपए होगी।
 
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की वाणिज्यिक राजधानी और प्रमुख कपड़ा शहर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इससे दोनों शहरों के बीच संपर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा भी होगी।
 
मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के सबसे संरक्षित मंदिर शहरों में से एक और नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि शिंगणापुर के अन्य तीर्थस्थलों तक की 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लेगी, जो वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग 2 घंटे कम है।
 
मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई-सोलापुर की दूरी तय करने में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती हैं, वंदे भारत दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव के साथ इसे 6.30 घंटे में पूरा करेगी।
 
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी जबकि यह सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह बुधवार को सीएसएमटी से और गुरुवार को सोलापुर से नहीं चलेगी। सीआर अधिकारियों ने कहा कि सीएसएमटी-साईनगर शिर्डी ट्रेन, देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी और यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। सीआर अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में 4 वंदे भारत ट्रेनें होंगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठाकरे गुट ने काऊ हग डे का उड़ाया मखौल, मोदी पर किया कटाक्ष