Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या सामने आएगा सोनाली फोगाट की हत्या का सच? अब सीबीआई करेगी जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sonali Phogat Murder Case
, सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (11:45 IST)
सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस को अब सीबीआई (CBI) को सौंपने का फैसला किया है। पिछले दिनों गोवा में टिकटॉक स्टार और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी।

आपको बता दें कि इस सोनाली की मौत के बाद उनकी बेटी यशोधरा फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जाचं की मांग की थी। खबर है कि अपील को गंभीरता से लेते हुए गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस का मामला अब सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।

बता दें कि गोवा के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। उन्हें रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अभी तक इस मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sonali PA Sudhir Sangwan) और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेघालय में जेल से भागे 4 कैदियों की भीड़ ने कर दी पीट-पीटकर हत्या