Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए अध्यक्ष पर सोनिया बोलीं- नो कमेंट, राहुल ने कहा- मैं शामिल नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए अध्यक्ष पर सोनिया बोलीं- नो कमेंट, राहुल ने कहा- मैं शामिल नहीं
, गुरुवार, 20 जून 2019 (19:36 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष बनाने की खबरों के बीच मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वे कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं। दूसरी ओर, सोनिया गांधी ने इस मामले में कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। 
 
संसद भवन परिसर में राहुल गांधी के स्थान पर किसी दूसरे नेता को अध्यक्ष चुने जाने के बारे में पूछे जाने पर सोनिया पत्रकारों से कहा- ‘नो कमेंट (कोई टिप्पणी नहीं)'। 
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद से राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं, लेकिन कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) उनके इस्तीफे के प्रस्ताव को खारिज कर चुकी है और उनसे सभी स्तरों पर पार्टी का पुनर्गठन करने को कहा है।
 
मैं अध्यक्ष चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं : दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आगामी कदमों को लेकर लग रही अटकलों के बीच कहा कि वह अपने बारे में कोई फैसला नहीं करेंगे। 
 
राहुल ने कहा कि वे नए अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं। पार्टी अगले अध्यक्ष पर फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में शामिल होकर मैं इसे जटिल नहीं बनाना चाहता। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में बना रहूंगा और पार्टी के लिए काम करूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

world cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया - बांग्लादेश मैच का ताजा हाल