नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपित सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया। सोनू को कल ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सोनू पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि सोनू ने हनुमान जयंती पर निकल रहे जुलूस पर फायरिंग की थी। सोनू के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सोनू चिकना के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई थी।
सोनू ने यह पिस्तौल दिल्ली में अपने किसी जानने वाले शख्स से ली थी। दिल्ली पुलिस ने सोनू चिकना को हिंसा का सबसे दुर्दांत अपराधी माना है।
अब तक की जांच के आधार पर इसकी बड़ी भूमिका मानी जा रही है। सोनू वही शख्स है जिसके बारे में उसकी मां ने एक दिन पहले कई चैनलों से बातचीत में कहा था कि उसका बेटा बड़ा सीधा-साधा है।