Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘सोनू मामा’ मोदी जी या सीएम से कह कर हमारे स्‍कूल की सड़क बनवा दीजिए

हमें फॉलो करें ‘सोनू मामा’ मोदी जी या सीएम से कह कर हमारे स्‍कूल की सड़क बनवा दीजिए
, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (12:13 IST)
लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन गए हैं। हर कोई उनके सामने मदद की गुहार लगा रहा है। कमाल की बात यह है कि जिसने भी सोनू से मदद मांगी, उन्‍हें तुरंत मिल गई। बस ट्व‍िटर पर एक मैसेज करने की जरुरत है सोनू सूद हाजिर हैं।

ऐसे में कुछ स्‍कूली बच्‍चों ने भी सोनू सूद से मदद मांगी है।

बच्चों का कहना है कि उनके गांव से स्कूल तक जाने वाली सड़क मिट्टी की है। बीच में दलदल और नदी है। ऐसे में स्‍कूल जाने में परेशानी होती है। सड़क बनाने के लिए वह लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिख चुके हैं, लेकिन वो सड़क अब तक नहीं बन सकी है।

मध्यप्रदेश में रीवा जिले के एक स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने एक्टर सोनू सूद को मामा कहा और उनकी मदद करने के लिए कहा है। बच्चों ने सोनू सूद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके गांव में सड़क बनाने के लिए कहा है। स्कूल की छोटी छात्रा का कहना है कि गांव की सड़क से लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनी है।

एक समाचार चैनल के हाथ एक वीडियो लगा है। इस वीडियो में कई स्कूल बच्चे मिट्टी की सड़क पर खड़ें उनके घुटने से नीचे तक पानी आ रहा है। इसमें से एक छोटी छात्रा राज्य के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र पढ़ रही है। बच्ची कहती है, ‘100 से ज्यादा बच्चे पास के गांव खारा में जाते हैं, पर मेरे गांव में खारा जाने के लिए जो सड़क है, वह मिट्टी की बनी हुई है। उसमें घुटने तक दलदल है और एक नदी भी है।

छात्रा आगे कहती है कि हम लोग रोज दलदल में गिर जाते हैं। कपड़ें और किताबें सब खराब हो जाती हैं। इसके बाद बच्चे सोनू से अपील करते हैं। सोनू सूद मामाजी आप बोल दें, ताकि हम बच्चे स्कूल तक जा सकें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India-China LAC dispute Live: LAC पर भारतीय सेना ने नहीं की फायरिंग