Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘दिव्यांगों’ के लिए विशेष बोगियां बनाएगा रेलवे

हमें फॉलो करें ‘दिव्यांगों’ के लिए विशेष बोगियां बनाएगा रेलवे
नागपुर , बुधवार, 4 जनवरी 2017 (08:59 IST)
नागपुर। रेलवे दिव्यांग यात्रियों के लिए 2018 तक 3,000 विशेष बोगियां तैयार करेगा ताकि उनके लिए रेल यात्रा आरामदायक और बाधामुक्त बन सके।
 
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में मुख्य आयुक्त (दिव्यांग जन) कमलेश पांडेय ने कहा कि इन बोगियों में विभिन्न सुविधाएं होंगी जिससे दिव्यांग यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी। इन विशेष बोगियों में अधिक सीटें और अधिक जगह होगी।
 
पांडेय ने कहा, 'पहले अशक्तता कानून, 1995 में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए सात वर्ग थे। अब इस कानून में और 21 वर्गों को शामिल किया गया है जिनमें मानसिक बीमारी, थैलेसीमिया, बौनापन और तेजाब से जख्म आदि शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटना-भभुआ एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे