Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खास खबर: ममता सरकार ‌को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा का बंगाल विजय का स्पेशल 'भोपाली प्लान'

हमें फॉलो करें खास खबर: ममता सरकार ‌को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा का बंगाल विजय का स्पेशल 'भोपाली प्लान'

विकास सिंह

, बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (11:07 IST)
भोपाल। पश्चिम बंगाल‌ में होने वाले विधानसभा चुनाव में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा मध्यप्रदेश ‌के प्रवासी ‌बंगाल समुदाय के लोगों की‌ मदद लेने जा रही है।
 
भाजपा की ओर से पश्चिम बंगाल में 57 विधानसभा सीटों के प्रभारी बनाए गए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने‌ मध्यप्रदेश ‌में रह रहे प्रवासी बंगाली समुदाय ‌की मदद से बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एक ‌खास प्लान तैयार किया है।
 
बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की‌ रणनीति ‌बनाने के लिए मंगलवार‌ देर शाम राजधानी के भोजपुर क्लब में प्रवासी बंगाली समुदाय का एक कार्यक्रम हुआ।
 
बंगाल चुनाव को लेकर बंगाली लोगों के‌ इस‌ खास‌ सम्मेलन ‌को‌ संबोधित करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस बंगाल ने देश की आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ आध्यात्मिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक ‌क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले लोग दिए हैं,आज उस‌ बंगाल की ममता सरकार के द्वारा ‌की गई हालत को देखकर पीड़ा होती है। बंगाल को उसका पुराना गौरव दिलाने आज पूरे देश में अन्य राज्यों में रहने वाले बंगाल के लोगों को‌ आगे आना होगा।
 
मप्र प्रवासी बंगीय परिषद के‌ इस सम्मेलन में गृहमंत्री ने ममता सरकार में बंगाल की हुई बदहाली ‌का जिक्र ‌करते हुए कहा कि आज‌ प्रधानमंत्री ‌मोदी‌ के नेतृत्व ‌में पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान बनी है, देश के भाजपा शासित राज्यों में विकास हो रहा है लेकिन बंगाल की क्या हालत है यह‌ किसी से छिपी नहीं है‌‌,इसलिए‌ जरूरी है कि बंगाल से टीएमसी सत्ता से बाहर कर भाजपा की सरकार बने इसके लिए आगामी चुनावों में भाजपा को बंगाल के लोगो का आशीर्वाद चाहिए।
 
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा मध्यप्रदेश ‌में रह रहे प्रवासी‌ बंगाली लोगों की मदद से बंगाल में रह रहे उनके परिजनों और रिश्तेदारों को ममता सरकार के खिलाफ और भाजपा के पक्ष‌ में वोट करने के लिए सोशल ‌मीडिया‌ पर एक अभियान ‌चलाने जा रही है।
 
भाजपा की ओर से बंगाल में विधानसभा ‌चुनाव के प्रभारी बनाए गए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को‌ जोड़ने के लिए पार्टी एक अभियान चलाने‌ जा रही हैं जिससे ज्यादा से‌ ज्यादा प्रवासी बंगाली लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बंगाल ‌में रहने वाले अपने परिजनों और रिश्तेदारों से जुड़‌ सके।

वहीं मध्यप्रदेश के प्रवासी बंगाली समुदाय के लोगों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन जल्द ही बंगाल जाएगी। बंगाल जाकर प्रवासी बंगला समुदाय के लोग ममता बनर्जी के खिलाफ बंगाल में रहने वाले अपने परिजनों से‌ संपर्क करेंगे और भाजपा ‌के पक्ष‌‌ में मतदान की अपील करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस से जुड़ी राहतभरी खबर, 10 दिन से 4 लाख से कम एक्टिव मरीज