Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद, गांधीधाम और ओखा से खुर्दा रोड के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

हमें फॉलो करें पश्चिम रेलवे अहमदाबाद, गांधीधाम और ओखा से खुर्दा रोड के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (10:42 IST)
मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद, गांधीधाम और ओखा से खुर्दा रोड के लिए 3 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग 10 सितंबर 2020 से शुरू होगी। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे देश में 40 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 12 सितंबर 2020 से चलाने की घोषणा हाल ही में की थी। इसी क्रम में गुजरात से ओडिशा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 3 और विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों का परिचालन 12 सितंबर 2020 से उनके निर्धारित दिवसों के अनुसार अगली सूचना तक जारी रखा जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमीत ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे से परिचालित होने वाली इन 3 जोड़ी विशेष ट्रेनों में अहमदाबाद-खुर्दा रोड, गांधीधाम-खुर्दा रोड और ओखा-खुर्दा रोड विशेष ट्रेनों का समावेश किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है-
 
1. ट्रेन संख्या 02844/02843 अहमदाबाद-खुर्दा रोड जं. सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन : ट्रेन संख्या 02844 अहमदाबाद-खुर्दा रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 14 सितंबर 2020 से सप्ताह में 4 दिन प्रति सोमवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को अहमदाबाद से 18.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 7.45 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02843 खुर्दा रोड-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 12 सितंबर से सप्ताह में 4दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को खुर्दा रोड से 18.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 7.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
 
यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओ में आणंद, वड़ोदरा जंक्शन, भरुच जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नांदूरा, अकोला जंक्शन, बड़नेरा जंक्शन, वर्धा जंक्शन, नागपुर, भंडारा रोड, गोंदिया जंक्शन, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई पॉवर हाउस, रायपुर, महासमुंद, बागबहरा, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और ब्रह्मपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सिटिंग के रिजर्व कोच रहेंगे।
2. ट्रेन संख्या 02973/02974 गांधीधाम-खुर्दा रोड सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन : ट्रेन संख्या 02973 गांधीधाम-खुर्दा रोड सुपरफास्ट स्पेशल 16 सितंबर 2020 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार रात्रि 23.00 बजे गांधीधाम से चलकर शुक्रवार को 17.35 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02974 खुर्दा रोड-गांधीधाम विशेष ट्रेन 19 सितंबर 2020 से प्रति शनिवार प्रात: 11.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 6.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और ब्रह्मपुर, स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सिटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।
 
3. ट्रेन संख्या 08401/ 08402 ओखा-खुर्दा रोड विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 08402 ओखा-खुर्दा रोड एक्सप्रेस 16 सितंबर से प्रति बुधवार प्रात: 8.30 बजे ओखा से चलकर तीसरे दिन प्रात: 8.55 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08401 खुर्दा रोड-ओखा विशेष एक्सप्रेस दिनांक 13 सितंबर 2020 से प्रति रविवार प्रात: 10.40 बजे खुर्दा रोड से चलकर तीसरे दिन दोपहर 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।
 
यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में यह ट्रेन द्वारका, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, सग्गानन, अकोला जंक्शन, बड़नेरा, वर्धा, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज नगर, मंचरियाल, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाड़ा, एलुरु, राजामुंदरी, अंकपल्ली, विशाखापट्टनम, विजयनगर, श्रीकाकुलम रोड और ब्रह्मपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सिटिंग के आरक्षित कोच शामिल होंगे।
 
ये सभी विशेष ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के अंतर्गत ट्रेन संख्या 02844, 02973 और 08402 का आरक्षण निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 10 सितंबर 2020 से शुरू होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LAC पर चीन को भारतीय सेना की चेतावनी, अब बोली से नहीं गोली से होगी बात