Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासिक में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, 3 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Speeding car crushes people in Nashik
, सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (08:19 IST)
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कल्याण नासिक हाईवे पर सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह सड़क किनारे चल रहे 5 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इसके चलते तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

बता दें कि पिछले सोमवार को भी नासिक जिले में मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क पर खड़ कंटेनर में एक तेज रफ्तार कार टकरा गई थी, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई थी।

दरअसल, ट्रक टायर फटने के चलते सड़क किनारे खड़ा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान 47 साल के भाजपा नेता किरण अहिरराव, 43 वर्षीय कृष्णकांत माली, 38 वर्षीय प्रवीण पवार और 38 वर्षीय अनिल पाटिल के रूप में हुई थी।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियन गेम्स में निशानेबाजी में भारत को पहला गोल्ड