Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (17:48 IST)
देशभर में लोगों में सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने का बुखार थमता नजर नहीं आ रहा है। अब दिल्‍ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
दिल्‍ली के द्वारका इलाके में Spider Man की ड्रेस पहनकर बाइक पर सवार एक और उसकी गर्लफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों स्पाइडर की कॉस्ट्यूम में बाइक पर स्‍टेंट कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को स्टंटबाजी करते हुए देखा और दोनों के कई चलान काट दिए।

ये वीडियो पोस्ट होने के बाद ही पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन मोड में आकर दोनों की तलाश की। जिसके बाद शुक्रवार को दोनों लोग मिल गए।

न हेलमेट था, न ही बाइक मिरर : पुलिस को दोनों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि देशी स्पाइडर मैन का नाम आदित्य और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम अंजलि है। दोनों के ऊपर रील बनाने को लेकर इतना खुमार चढ़ा हुआ था कि बाईक पर स्टंट करने के दौरान दोनों ने ना तो हेलमेट पहना था, न हीं बाइक पर मिरर लगे हुए थे। इसके अलावा बाइक पर नंबर प्लेट भी गायब थी और ना ही लाइसेंस था। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई ऑफेंस के चलते दोनों के चालान काटे।

क्‍या कर रहे थे दिखा वीडियो में : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में सड़क पर बाइक चलाते हुए आता है। इसके बाद स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम में उसकी गर्ल फ्रेंड भी बाईक पर सवार हो जाती है फिर दोनों बीच सड़क पर स्टंट कर हुए नजर आते हैं। बाद में पूछताछ में पता चला कि केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए उन्होंने ये किया। वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजरों ने दिल्ली पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : ‍दमोह में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग