Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लेह राजमार्ग अगले माह के अंत से होगा गुलजार

हमें फॉलो करें लेह राजमार्ग अगले माह के अंत से होगा गुलजार
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच सड़क संपर्क खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। संबंधित विभाग ने जोजिला दर्रे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। यह हाईवे पिछले वर्ष दिसंबर में भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया था। जोजिला दर्रे के आसपास भारी बर्फबारी और फिसलन होने के कारण सड़क संपर्क कट गया था। वहीं राजोरी और पुंछ से होते हुए कश्मीर के शोपियां को जम्मू से जोड़़ने वाले मुगल रोड पर भी बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है।


यह मार्ग भी दिसंबर से बंद है। रिपोर्ट के अनुसार, 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह सड़क मार्ग का करीब 12 किलोमीटर तक का हिस्सा साफ कर दिया गया है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर अगले माह के अंत तक वाहन दौड़ने लगेंगे। राजमार्ग पर यातायात बहाल होने से सर्दियों में शेष राज्य से कटे लेह व कारगिल के लोगों को राहत मिलेगी।

याद रहे लद्दाख में सर्दियों के छह महीनों के लिए स्टाक जुटाने में अगले पांच महीने अहम होंगे। जानकारी के लिए इस राजमार्ग के छह महीनों तक बंद होने से लाखों लोगों का संपर्क शेष विश्व से कट जाता है और ऐसे में उनकी हिम्मत काबिले सलाम है। बात उन लोगों की हो रही है जो जान पर खेलकर लेह-श्रीनगर राजमार्ग को यातायात के लायक बनाते हैं। बात उन लोगों की हो रही है, जो इस राजमार्ग के बंद हो जाने पर कम से कम 6 माह तक जिंदगी बंद कमरों में इसलिए काटते हैं, क्योंकि पूरे विश्व से उनका संपर्क कट जाता है।

श्रीनगर से लेह 434 किमी की दूरी पर है, पर सबसे अधिक मुसीबतों का सामना सोनमार्ग से द्रास तक के 63 किमी के हिस्से में होता है, पर सीमा सड़क संगठन के जवान इन मुसीबतों से नहीं घबराते। वे बस एक ही बात याद रखते हैं कि उन्हें अपना लक्ष्य पूरा करना है, तभी तो इस राजमार्ग पर बीआरओ के इस नारे को पढ़ जोश भरा जा सकता है, जिसमें लिखा होता है, 'पहाड़ कहते हैं मेरी ऊंचाई देखो, हम कहते हैं हमारी हिम्मत देखो।' भयानक सर्दी, तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे। खतरा सिरों पर ही मंडराता रहता है, पर बावजूद इसके बीआरओ के बीकन और प्रोजेक्ट हीमांक के अंतर्गत कार्य करने वाले जवान राजमार्ग को यातायात के योग्य बनाने की हिम्मत बटोर ही लेते हैं।

आप सोच भी नहीं सकते कि मौसम इस राजमार्ग पर कितना बेदर्द होता है। सोनमर्ग से जोजिला तक का 24 किमी का हिस्सा सारे साल बर्फ से ढंका रहता है और इसी बर्फ को काट जवान रास्ता बनाते हैं। रास्ता क्या, बर्फ की बिना छत वाली सुरंग ही होती है, जिससे गुजरकर जाने वालों को ऊपर देखने पर इसलिए डर लगता है क्योंकि चारों ओर बर्फ के पहाड़ों के सिवाय कुछ नजर नहीं आता। याद रहे साइबेरिया के पश्चात द्रास का मौसम सबसे ठंडा रहता है। जहां सर्दियों में अक्सर तापमान शून्य से 49 डिग्री भी नीचे चला जाता है।

राजमार्ग को सुचारू बनाने की खातिर दिन-रात दुनिया के सबसे खतरनाक मौसम से जूझने वाले इन कर्मियों के लिए यह खुशी की बात हो सकती है कि पिछले तीन सालों से किसी हादसे से उनका सामना नहीं हुआ है। सोनमर्ग से जोजिला तक का 24 किमी का हिस्सा बीकन के हवाले है और जोजिला से द्रास तक का 39 किमी का भाग प्रोजेक्ट हीमांक के पास। बीकन के कर्मी इस ओर से मार्ग से बर्फ हटाते हुए द्रास की ओर बढ़ते हैं और प्रोजेक्ट हीमांक के जवान द्रास से इस ओर।

काबिले सलाम सिर्फ बीआरओ के कर्मी ही नहीं, बल्कि इस राजमार्ग के साल में कम से कम 6 महीनों तक बंद रहने के कारण शेष विश्व से कटे रहने वाले द्रास, लेह और कारगिल के नागरिक भी हैं। इन इलाकों में रहने वालों के लिए साल में छह महीने ऐसे होते हैं जब उनकी जिंदगी बोझ बनकर रह जाती है। असल में छह महीने यहां के लोग न तो घरों से निकलते हैं और न ही कोई कामकाज कर पाते हैं। जमा पूंजी खर्च करते हुए पेट भरते हैं। चारों तरफ बर्फ के पहाड़ों के बीच लद्दाख के लोगों को अक्‍टूबर से मई तक के लिए खाने-पीने की चीजों के अलाव रोजमर्रा की दूसरी चीजें भी पहले ही एकत्र कर रखनी पड़ती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कितनी सुरक्षित हैं गुजरात में महिलाएं?