Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू में एसएसबी कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

हमें फॉलो करें जम्मू में एसएसबी कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
जम्मू। जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के बनिहाल इलाके में जवाहर सुरंग के पास सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) के शिविर पर आतंकवादियों के हमले में एक सहायक उप निरीक्षक समेत दो जवान शहीद हो गए।  
       
एसएसबी के एक अधिकारी ने यहां बताया कि बनिहाल के संगलदान में एसएसबी की 14वीं बटालियन का शिविर है। जवाहर सुरंग के पास निर्माणाधीन रेल लाइन के निगरानी के लिए तैनात बटालियन के जवान शाम के समय नियमित ड्यूटी पर थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। 
        
उन्होंने बताया कि हमले में एक हेड कांस्टेबल आरपी यादव शहीद हो गए, जबकि घायल एएसआई शान सिंह ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया, कुछ और घायलों के बारे में भी रिपोर्ट मिली है, हालांकि विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेंशन एप जारी, मिलेगी यह सुविधा