Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़, 4 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

हमें फॉलो करें केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़, 4 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल
कोच्चि , शनिवार, 25 नवंबर 2023 (23:35 IST)
Stampede in Cochin University Kerala : केरल के कोच्चि में शनिवार रात कोचीन विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ में 4 विद्यार्थियों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए, जिसमें 4 छात्रों की हालत गंभीर है। सभागार आंशिक रूप से भरा हुआ था, लेकिन जब अचानक बारिश हुई तो छात्र सीढ़ियों से होते हुए भागने लगे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ मशहूर गायिका निकिता गांधी के यहां कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीयूएसएटी) के खुले सभागार में आयोजित संगीत समारोह में प्रस्तुति देने से पहले हुई।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोगों का कलामसेरी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल और कुछ अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। जॉर्ज ने बताया कि चार और छात्रों की हालत गंभीर है।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एमआर अजित कुमार ने कहा कि अचानक भारी बारिश होने पर दर्शक सीढ़ियों का उपयोग करके सभागार में पहुंचे, जिससे भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा, यह एक वार्षिकोत्सव था, और विवरण पुस्तिका से हमें पता चला कि इसका आयोजन 24 से 26 नवंबर तक किया गया था। संगीत कार्यक्रम 1,000 से 1,500 लोगों की क्षमता वाले एक सभागार में आयोजित किया गया था।
 
कुमार ने कहा, सभागार आंशिक रूप से भरा हुआ था, लेकिन जब अचानक बारिश हुई तो छात्र सीढ़ियों से होते हुए भागने लगे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जानकारी से पता चला था कि भगदड़ निकिता गांधी के संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई थी जबकि बाद में अधिकारियों ने कहा कि जब घटना हुई तब तक गायिका ने प्रस्तुति शुरू नहीं की थी।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया, कार्यक्रम में केवल टिकट धारकों को प्रवेश की अनुमति थी। हालांकि संगीत कार्यक्रम के दौरान कई स्थानीय निवासी भी सभागार के बाहर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब अचानक बारिश शुरू हुई तो सभी दर्शक मंच की ओर दौड़ पड़े, जहां छत वाली जगह थी।
 
इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घटना के मद्देनजर कोझिकोड के एक सरकारी अतिथि गृह में आपात बैठक की और विद्यार्थियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। विजयन ने रविवार को उत्तरी जिले में जारी ‘नव केरल सदास’ कार्यक्रम के संबंध में निर्धारित सभी सांस्कृतिक एवं कला कार्यक्रमों को रद्द करने की घोषणा की।
 
उन्होंने विभिन्न कार्यों में समन्वय के लिए मंत्रियों पी. राजीव और आर. बिंदू को कलामसेरी परिसर जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने एक बयान में सभी घायलों का इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और कहा कि जॉर्ज इस घटना से संबंधित कार्यों में समन्वय करेंगी। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

POCSO मामले में बृजभूषण सिंह को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें, क्लोजर रिपोर्ट पर आएगा फैसला