Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में 16 सितंबर को होगा पहला अनूठा स्टार्टअप कॉन्क्लेव

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर में 16 सितंबर को होगा पहला अनूठा स्टार्टअप कॉन्क्लेव

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , बुधवार, 30 अगस्त 2023 (23:20 IST)
Startup Conclave to be held in Kashmir : यदि आप एक उद्यमी हैं और एक दिग्गज बनना चाहते हैं, तो शिल्प की जटिलताओं को जानने के लिए जम्मू और कश्मीर उद्यमिता कॉन्क्लेव आपके लिए सही जगह है। शीर्ष कारोबारी दिग्गज 16 सितंबर को श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी में अपनी तरह के पहले मेगा उद्यमिता सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्रीनगर आएंगे।

इस दौरान वे लान्चपैड द्वारा आयोजित, जो फास्टबीटल और कश्मीर बाक्स का एक समूह है- व्यापार और सरकारी क्षेत्रों के कम से कम 17 वक्ता सफलता के अपने मंत्र साझा करेंगे। फास्टबीटल के सीईओ और सह-संस्थापक शेख समीउल्लाह कहते थे कि यह एक स्टार्टअप कॉन्क्लेव है जिसमें उद्यमी अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे। यह कश्मीर में अपनी तरह की पहली पहल है और इससे निश्चित रूप से हमारे उद्यमियों को लाभ होगा। उनका कहना था कि यह घाटी में स्टार्टअप इको-सिस्टम को भी बढ़ावा देगा।

प्रमुख स्टार्टअप गुरुओं में अंकुर वारिकू, वेबवेडा के संस्थापक, लेखक, एंजेल निवेशक और सार्वजनिक वक्ता, रजत तुली, उस्त्रा के सह-संस्थापक, आरटी कृष्णन, निदेशक आईआईएम बेंगलुरु, भैरवी जानी अध्यक्ष और संस्थापक आईईएफ, कार्यकारी और निदेशक एससीए समूह और अन्य शामिल हैं। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज स्थानीय उद्यमियों से बातचीत करेंगे।

समीउल्लाह बताते थे कि हमारे पास ऐसे मेहमान हैं जो व्यापार जगत में सम्मानित और प्रतिष्ठित हैं। उदाहरण के लिए अंकुर वारिकू, जिनके पास कई सफल स्टार्टअप हैं, और दुनियाभर में प्रशंसकों के साथ एक प्रसिद्ध वक्ता और लेखक हैं, इस अवसर पर बोलेंगे। समीउल्लाह ने कहा कि इस आयोजन का विचार घाटी में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना है।

महमूद शाह, निदेशक, उद्योग और वाणिज्य, कश्मीर, अतहर आमिर खान, नगर निगम आयुक्त, सीईओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सौरभ बघाट, आयुक्त, सचिव सूचना और प्रौद्योगिकी, ऐजाज़ अहमद भट निदेशक, ईडीआई और विक्रमजीत सिंह आयुक्त/सचिव सहित शीर्ष सरकारी अधिकारी उद्योग एवं वाणिज्य भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

आयोजकों ने कॉन्क्लेव के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजीकरण रविवार को शुरू हुआ और अब तक 200 स्टार्ट-अप पंजीकृत हो चुके हैं। कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए जम्मू, कश्मीर और लद्दाख से स्टार्ट-अप मालिक आ रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कॉन्क्लेव में स्टार्टअप के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
 
समीउल्लाह बताते थे कि कॉन्क्लेव में स्टार्ट-अप मालिक बिजनेस दिग्गजों के सामने निवेश के लिए भी अपनी बात रख सकते हैं। उनके बकौल, इससे निश्चित रूप से उद्यमियों को मदद मिलेगी। वे कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले विशेषज्ञों के सामने निवेश के लिए भी प्रस्ताव रख सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विपक्षी गठबंधन के पास PM पद के कई विकल्प, BJP के पास केवल एक : उद्धव ठाकरे