Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसबीआई के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबर

हमें फॉलो करें एसबीआई के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबर
, शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (16:44 IST)
नोटबंदी के कई बैंकों ने अपने खातों के लिए मिनिमम बैलेंस का नियम बनाया था। एसबीआई ने अपने खाताधारकों के लिए पांच हजार की लिमिट तय की थी, लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने नया बचत खाता शुरू किया है, जिसमें तमाम सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही मिनिमम बैलेंस की शर्त भी इस खाते पर लागू नहीं होगी।
 
इस नए अकाउंट में खाताधारक को तमाम तरह की वैसी सुविधाएं मिल रही हैं जिस तरह की सुविधाएं अन्य सेविंग अकाउंट पर है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD एकाउंट) पर मिनिमम बैलेंस की शर्त लागू नहीं हैं।
 
ऐसे खुलवाएं खाता : बैंक के BSBD एकाउंट को भी आसानी से खोला जा सकेगा।  इस खाते के लिए भी केवायसी नियमों का पूरा होना जरूरी है। यह खाता सिंगल या ज्वाइंट खोला जा सकता है और स्टेट बैंक की देश में मौजूद सभी शाखाओं में इसे खोलने की सुविधा है। 
 
 करवाना होगा यह जरूरी काम : इस खाते को खोलने के लिए सबसे मुख्य शर्त है कि ग्राहक का कोई दूसरा बचत खाता नहीं होना चाहिए, अगर कोई सेविंग या बेसिक सेविंग एकाउंट है तो ग्राहक को उसे 4 हफ्ते के अंदर बंद कराना होगा। 
 
मिलेंगी सारी सुविधाएं :  खाते की सबसे बड़ी खूबी है कि इसके लिए किसी तरह का न्यूनतम या अधिकतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। इस खाते पर भी सालाना उतना ही ब्याज दिया जाता है जितना स्टेट बैंक के दूसरे बचत खातों पर मिलता है। दूसरे खातों को खोलने पर रूपे डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है उसी तरह इस खाते पर भी ये सारी सुविधाएं हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग पर भूस्खलन, रास्ता बंद