Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकियों के स्टिकी बम के लिए सुरक्षाबल ने जारी की SoP

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतंकियों के स्टिकी बम के लिए सुरक्षाबल ने जारी की SoP
, रविवार, 7 मार्च 2021 (19:03 IST)
श्रीनगर। सुरक्षाबलों को संदेह है कि 'स्टिकी बम' घाटी में आ चुके हैं और उन्होंने इसी आशंका के चलते अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को नए सिरे से तैयार करना शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों ने साथ ही आम जनता को सलाह दी है कि वे अपने वाहनों को लावारिस न छोड़ें। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने के बीच में हथियारों की एक खेप बरामद की थी, जिसमें एक आईईडी शामिल था, जिसके भीतर एक चुंबक लगा हुआ था, जिसे किसी भी वाहन पर लगाया जा सकता था और टाइमर या रिमोट की मदद से विस्फोट किया जा सकता था।

चुंबक वाले आईईडी या ‘स्टिकी बम’ या चिपकाए जाने वाले आईईडी का सबसे अधिक इस्तेमाल युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में किया गया है। अफगानिस्तान में तालिबान ने इन बमों का इस्तेमाल अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के खिलाफ किया है। वहीं इराक और सीरिया में आईएस के आतंकवादियों ने इसका इस्तेमाल सरकारी बलों के खिलाफ किया है।

इन बमों को पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों द्वारा ड्रोन की मदद से गिराया गया था। इन बमों को 14 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के सांबा सेक्टर में बरामद किया गया था। इसकी बरामदगी के तत्काल बाद सीमा पार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें इसके उपयोग और इसमें विस्फोट करने के तरीके के बारे में निर्देश दिए गए थे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को फिर से तैयार करने का प्रयास शुरू किया।

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने 'स्टिकी बम' की बरामदगी के बाद से आम लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन को लावारिस नहीं छोड़ें। भारत में, 'स्टिकी बम' का इस्तेमाल संदिग्ध ईरानी आतंकवादियों द्वारा फरवरी 2012 में एक इसराइली राजनयिक की पत्नी को निशाना बनाने के लिए किया था।

यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब करीब दो साल पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने विस्फोटक से भरे वाहन को सुरक्षाबलों की एक बस से टकरा दिया था, जिसमें हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारत ने सीमा पार स्थित आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किए थे।

उधमपुर में कॉलेज शिक्षक यूएपीए के तहत गिरफ्तार : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक कॉलेज शिक्षक को कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था बाधित करने और इसके लिए उकसाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की पुलिस की एक टीम ने शनिवार को उधमपुर जिले के एक कॉलेज से शब्बीर अहमद को गिरफ्तार किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डराने वाले आंकड़े : 84 प्रतिशत से ज्यादा मामले 6 राज्यों से, कोरोना कंट्रोल के लिए केंद्र ने महाराष्ट्र-पंजाब में भेजी टीमें