ganesh chaturthi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक में गणपति विसर्जन पर मस्जिद से पथराव, प्रतिमा के पास थूका, तनाव, 144 लागू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stones pelted from mosque during Ganesh Visarjan in Karnataka

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 सितम्बर 2025 (11:36 IST)
कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन के मस्जिद से जुलूस पर पथराव किया गया। वहीं शिवमोग्गा में गणेश प्रतिमा के पास थूकने को लेकर बवाह हुआ है। मांड्या में बवाल की शुरुआत उस समय हुई जब गणपति विसर्जन के दौरान निकाली जा रही शोभा यात्रा पर कथित तौर पर मस्जिद से पथराव किया गया है। मस्जिद से पथराव के बाद शोभा यात्रा में शामिल युवकों ने भी मस्जिद पर हमला कर दिया।

इस वजह से दोनों समुदाय के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने स्थिति को संभाला। पूरे इलाके में अब धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस की अतिरिक्त बल की भी तैनाती की गई है।

कई लोग हुए हैं घायल : दो गुटों के बीच आपसी झड़प के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना भी आ रही है। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। गणपित विसर्जन के दौरान किए गए पथराव की भारतीय जनता पार्टी और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़े शब्दों में निंदा दी की है। साथ ही पुलिस ने शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का आरोप भी लगाया है।

शिवमोग्गा में भी बवाल : शिवमोग्गा के जन्नत नगर, सागर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान, दो बच्चों को गणेश प्रतिमा के पास कथित रूप से थूकने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल हो गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। बच्चों की मां ने आगे आकर माफ़ी मांगी है और स्पष्ट किया है कि यह अनजाने में और अनादर के इरादे से नहीं हुआ था। स्थानीय मुस्लिम नेताओं ने गणेश प्रतिमा पर माला चढ़ाकर और पूजा में भाग लेकर तनाव कम करने में मदद की।

मांड्या में गणपति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच आपसी झड़प की ये कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल मांड्या के नागमंगला शहर में पिछले साल गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव हुआ था। उस दौरान कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने पिछले साल भी इलाके में धारा 144 लागू की थी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नि:शुल्क नारायण लिंब फिटमेंट कैंप संपन्न, नारायण सेवा संस्थान ने मप्र के 240 दिव्यांग परिवारों में भरी खुशियां