Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए पांच दिन से तबाही मचाने वाले तूफान की 10 खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए पांच दिन से तबाही मचाने वाले तूफान की 10 खास बातें
, मंगलवार, 8 मई 2018 (10:27 IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम तथा फरीदाबाद समेत उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात तेज एवं धूलभरी आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने आज भी 20 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। जानिए तूफान से जुड़ी 10 खास बातें... 
* मौसम विभाग ने देश के करीब 20 राज्यों को आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। इनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल शामिल हैं।
* जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी आशंका।
* दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है और पुलिस ने लोगों से बिना तूफान की चेतावनी की जांच किए बाहर न निकलने के लिए कहा है। 
* इस दौरान दिल्ली में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 
* दिल्ली और हरियाणा सरकार ने एहतियात बरतते हुए आज सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
* दिल्ली मेट्रो के अधिकारी के अनुसार, अगर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, तो दिल्ली मेट्रो के पहिए थम जाएंगे। 
* भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर से उठा रेत का बवंडर देर शाम जिले के कई स्थानों से होता हुआ बीकानेर तक आ पहुंचा जिसके चलते जिले के अधिकतर हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
* लोग बेहद जरूरी होने पर ही आज घरों से निकले। तूफान के दौरान लोगों को कार के भीतर या फिर किसी पेड़ के नीचे नहीं खड़े हो।
* उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान की वजह से छत पर पेड़ गिरने की वजह से दो तीर्थयात्रियों की मौत।
* मौसम विभाग ने कहा कि इस बार तूफान का असर पिछले सप्ताह की तुलना में कम होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में भाजपा का हाल बेहाल, क्या बनेगी कांग्रेस की सरकार...