Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Agni-1 Ballistic Missile : भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण, जानिए खूबियां

हमें फॉलो करें Agni-1 Ballistic Missile : भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण, जानिए खूबियां
, गुरुवार, 1 जून 2023 (22:00 IST)
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को अग्नि-1 बैलिस्टिक (Agni-1 Ballistic Missile) मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया, जिससे रणनीतिक हथियार के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सत्यापित किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का प्रक्षेपण किया। रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ टारगेट को भेदने में सक्षम है।
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 1 जून, 2023 को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से सामरिक बल कमान द्वारा एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया।
 
इसमें कहा गया है कि यह सिद्ध हो चुका है कि यह मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं। इस प्रक्षेपण के जरिये मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया।
 
भारत पिछले दो दशकों में विभिन्न बैलिस्टिक मिसाइलों, सटीक-निर्देशित युद्ध सामग्री और संबंधित ‘प्लेटफार्म’ को विकसित करके अपनी सामरिक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
 
भारत ने ‘अग्नि’ श्रृंखला की मिसाइलों के विभिन्न रूपों को विकसित किया है। पिछले दिसंबर में, भारत ने परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जो 5,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। अग्नि 1 से 4 मिसाइलों की रेंज 700 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है और उन्हें पहले ही तैनात किया जा चुका है। Edited By : Sudhir Sharma भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर गर्माई महाराष्ट्र की सियासत : NCP चीफ शरद पवार की CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात, आखिर क्या हुई बात?