Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UGC के अंतिम वर्ष की परीक्षा के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

हमें फॉलो करें UGC के अंतिम वर्ष की परीक्षा के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
, सोमवार, 20 जुलाई 2020 (14:53 IST)
नई दिल्ली। सभी विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने के दिशा-निर्देश संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का हालिया आदेश रद्द करने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई है।
 
10 से अधिक छात्रों ने यूजीसी के 6 जुलाई के दिशा-निर्देशों को शीर्ष अदालत में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। इन याचिकाकर्ता छात्रों में एक कोरोना पीड़ित भी है।
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि ऐसे अंतिम वर्ष के कई छात्र हैं, जो या तो खुद कोरोना संक्रमण के शिकार हैं या उनके परिवार के सदस्य इस महामारी की चपेट में हैं। ऐसे छात्रों को इस वर्ष 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में बैठने के लिए मजबूर करना अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन के अधिकार का खुला उल्लंघन है।
 
वकील अलख आलोक श्रीवास्तव के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि आमतौर पर 31 जुलाई तक छात्रों को अंक प्रमाण पत्र/ डिग्री प्रदान की जाती है जबकि वर्तमान मामले में परीक्षाएं 30 सितंबर तक समाप्त होंगी। याचिकाकर्ता की दलील है कि जब विभिन्न शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित किए जा सकते हैं तो अंतिम वर्ष के छात्रों का क्यों नहीं? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

औरंगाबाद शहर में 184 व्यापारी कोरोनावायरस पॉजिटिव