Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने 8 माह बाद भी खाली नहीं किया बंगला, सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को चिट्ठी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Justice DY Chandrachud

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 6 जुलाई 2025 (11:18 IST)
Former CJI Chandrachud news in hindi : पूर्व चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के 8 माह बाद ही बंगला खाली नहीं किया है। इस बात से सुप्रीम कोर्ट खासी नाराज है। केंद्र सरकार को इस बंगले को तुरंत बंगला खाली करवाने का फरमान जारी किया गया है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 5, आदरणीय डीवाई चंद्रचूड़ जी से बिना किसी देरी के खाली करवाया जाए। 2022 के नियम 3बी के अनुसार उन्हें अतिरिक्त 6 महीने तक बंगले में रहने की अनुमति थी। यह अवधि 10 मई 2025 को खत्म हो गई थी। इसके बाद भी उन्हें अतिरिक्त समय दिया गया।
 
पत्र में कहा गया है कि नियमों के अनुसार, रिटायरमेंट के इतने समय तक कोई सरकारी निवास में बना नहीं रह सकता। इस वजह से नए जजों को आवास के आवंटन में समस्या हो रही है। ऐसे में पूर्व सीजेआई से तत्काल बंगला खाली करवाया जाए। 
 
गौरतलब है कि चंद्रचूड़ नवंबर 2024 को मुख्‍य न्यायाधिश के पद से रिटायर हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के CJI बने जस्टिस संजीव खन्ना और वर्तमान CJI बीआर गवई अपने पुराने आवंटित किए गए बंगले में ही रह रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दलाई लामा के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक