Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Adani case: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता का सुझाव मानने से इंकार, रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने से किया इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Adani case: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता का सुझाव मानने से इंकार, रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने से किया इंकार
, सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (17:02 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अडानी मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक के सुझाव और हिंडनबर्ग रिसर्च समूह द्वारा धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों में गिरावट पर फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने से इंकार कर दिया।
 
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील के अनुरोध को खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि नहीं, हम इसे रिकॉर्ड में नहीं लेंगे।
 
शीर्ष अदालत ने 17 फरवरी को शेयर बाजार के लिए नियामक उपायों को मजबूत करने के वास्ते विशेषज्ञों की एक प्रस्तावित समिति पर सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझाव को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। यह उल्लेख करते हुए कि वह निवेशकों के हितों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखना चाहता है, न्यायालय ने कहा कि वह सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझाव को स्वीकार नहीं करेगा।
 
शीर्ष अदालत ने 10 फरवरी को कहा था कि अडानी समूह के 'स्टॉक रूट' की पृष्ठभूमि में भारतीय निवेशकों के हितों को बाजार की अस्थिरता के खिलाफ संरक्षित करने की आवश्यकता है। इसने नियामक तंत्र को मजबूत करने संबंधी निगरानी के लिए केंद्र से किसी पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक समिति की स्थापना पर विचार करने के लिए कहा था। इस मुद्दे पर वकील एमएल शर्मा और विशाल तिवारी, कांग्रेस नेता जया ठाकुर और कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने अब तक शीर्ष अदालत में 4 जनहित याचिकाएं दायर की हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा के गोरखपुर में बनेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, होंगे 10 रिएक्टर