Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट नाराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें supreme court vijay shah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 मई 2025 (12:23 IST)
Supreme court scolds Vijay Shah : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को जमकर फटकार लगाई। शीर्ष अदालत ने मंत्री से कहा कि वह किस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। ALSO READ: विजय शाह पर मानपुर में दर्ज हुई FIR, कर्नल सोफिया को लेकर दिया था विवादित बयान
 
प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया। प्रधान न्यायाधीश ने शाह के वकील से कहा कि आप किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं।
 
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान लेते हुए कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसी फैसले के खिलाफ विजय शाह ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता प्राथमिकी पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं। इस पर पीठ ने कहा कि याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
 
दरअसल मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले का मीडिया की खबरों के आधार पर बुधवार को ही स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। ALSO READ: पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई
 
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई विशेष बदलाव नहीं, जानिए आज के ताजा भाव