नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को शनिवार को नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ही तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के अशोक गजपति राजू का इस्तीफा स्वीकार किया था। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु को उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा।
तेदेपा प्रमुख एवं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू द्वारा अपने मंत्रियों को केंद्र सरकार से हटाने के फैसले के बाद राजू और तेदेपा के एक अन्य सांसद वाईएस चौधरी ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में नाकाम रहने के कारण विपक्ष के निरंतर हमलों के चलते नायडू ने यह फैसला किया। (भाषा)