Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sushant Singh Rajput Case: तीसरे दिन CBI ने रिया चक्रवर्ती से 9 घंटे पूछताछ की

हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput Case: तीसरे दिन CBI ने रिया चक्रवर्ती से 9 घंटे पूछताछ की
, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (01:45 IST)
मुंबई। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को पूछताछ के लिए रविवार को लगातार तीसरे दिन तलब किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी 28 वर्षीय अभिनेत्री से करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई। 
अधिकारी ने बताया कि रिया के भाई शौविक को लगातार चौथे दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था। उन्होंने बताया, ‘रिया और उसका भाई सांताक्रूज के कलीना में स्थित डीआरडीओ (DRDO) के अतिथि गृह में सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंचे। जांच दल यहीं ठहरा हुआ है।’
उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस के वाहन की सुरक्षा में उनकी कार गेस्ट हाउस पहुंचीं। राजपूत के मैनेजर सैमुएल मिरांडा और घरेलू सहायक केशव भी सुबह गेस्ट हाउस पहुंचे।
CBI ने 3 दिनों में रिया से करीब 26 घंटे तक पूछताछ की : केंद्रीय एजेंसी ने तीन दिनों में अभिनेत्री से करीब 26 घंटे तक पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान रिया के साथ रहने के लिए वकोला थाने की चार महिला सिपाहियों को डीआरडीओ अतिथि गृह में भेजा गया था। रिया और उसका भाई शाम करीब 7 बजे अतिथि गृह से रवाना हुए।
CBI की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी। इसके बाद अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। सीबीआई की टीम ने राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज सिंह और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार को पूछताछ की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में सर्वाधिक 272 Corona मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के नजदीक