Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sushant Singh Rajput Case : बॉलीवुड में नशीले पदार्थों के बड़े नेटवर्क के भंडाफोड़ में जुटी NCB, हो सकते हैं बड़े खुलासे

हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput Case : बॉलीवुड में नशीले पदार्थों के बड़े नेटवर्क के भंडाफोड़ में जुटी NCB, हो सकते हैं बड़े खुलासे
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (19:39 IST)
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में सीबीआई के साथ ही अन्य जांच एजेंसियां भी जुट गई हैं। नारकोटिक्स विभाग को अंदेशा है कि बॉलीवुड में एक बड़ा नशीले पदार्थों का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है।
 
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के मामले ने एजेंसी को बॉलीवुड में नशीले पदार्थों के नेटवर्क और उसकी पैठ होने के संकेत दिए हैं।
 
एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के उप महानिदेशक एम. अशोक जैन ने बल्लार्ड इस्टेट क्षेत्र में अपने दफ्तर के बाहर कहा कि एजेंसी इस जांच को ‘तार्किक परिणति’ तक ले जाएगी।
एजेंसी ने इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें राजपूत की हत्या मामले में मुख्य आरोपी उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती और राजपूत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा शामिल हैं।
 
जैन ने कहा कि एनसीबी के कार्यक्षेत्र में ‘बड़ी मछली की तलाश करना’ और अंतरराष्ट्रीय तथा अंतरराज्यीय ड्रग्स लेन-देन का पता लगाना भी शामिल है, वहीं वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं बचेगी तथा उसे इस मादक पदार्थों के मामले में कथित सांठगांठ की जानकारी मिल रही है।
हिन्दी फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों को लेकर सांठगांठ के सबूतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर यह हमारे कार्यक्षेत्र का हिस्सा नहीं है, लेकिन हमें अब जानकारी मिल रही है। इस मामले ने हमें नेटवर्क तथा किस हद तक इसकी बॉलीवुड में पैठ है, उसके संकेत दिए हैं। 
 
एनसीबी ने दो दिन पहले इस मामले में एक आरोपी की रिमांड की मांग करते हुए अदालत में बताया था कि वह इस मामले में ‘मुंबई में, खासकर बॉलीवुड में मादक पदार्थों की पैठ का पता लगा रही है।' जैन ने बताया कि वे रिया से जांच में शामिल होने को कहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि शौविक और मिरांडा को हिरासत में लेने का उद्देश्य लोगों का एक-दूसरे से सामना कराना है। इसलिए हम रिया से जांच में शामिल होने को कहेंगे और संभवत: कुछ और लोगों को तलब किया जा सकता है क्योंकि हमें इस बारे में स्पष्टता चाहिए कि किसने क्या किया। जैन ने कहा कि एजेंसी मामले में ‘ठोक बजाके’ आगे बढ़ रही है और जो भी जिम्मेदार पाया गया, उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
 
जब पूछा गया कि क्या अभिनेत्री कंगना रनौत को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के दावे हाल ही में किए हैं तो जैन ने कहा कि इस मामले से उनका अब तक कोई सीधा लेना-देना नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर कंगना कुछ साझा करती हैं तो हम उसकी प्रासंगिकता देखेंगे।
 
जैन ने मीडिया से कहा कि वह यह अटकल नहीं लगाएंगे कि आगे किसे गिरफ्तार किया जाएगा और वह साक्ष्यों पर भी बात नहीं कर सकते।एनसीबी राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ वाले कोण से एनडीपीएस कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में उसके साथ एक रिपोर्ट साझा की थी।
 
इससे पहले इस मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए रिया के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे मिरांडा को यहां एक अदालत ने 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। शौविक और मिरांडा के अलावा एनसीबी ने जैद विलात्रा (21) और आब्देल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है। वे इस समय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।
 
शौविक और रिया का आमना-सामना : एनसीबी ने यहां एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती ने कई अन्य लोगों के साथ ड्रग्स का लेनदेन किया था और उसके आरोपी आब्देल बासित परिहार से संपर्क थे।
 
अदालत ने शनिवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने अदालत से कहा कि शौविक का सामना राजपूत के स्टाफ में शामिल रहे दीपेश सावंत तथा अभिनेता की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से कराना जरूरी है। (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेहरान के लिए रवाना हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से करेंगे मुलाकात