Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुषमा को घेरने की कोशिश कांग्रेस पर ही पड़ी भारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुषमा को घेरने की कोशिश कांग्रेस पर ही पड़ी भारी
, मंगलवार, 27 मार्च 2018 (22:36 IST)
नई दिल्ली। इराक में 39 भारतीयों के मारे जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरने के लिए ट्विटर पर चलाई गई कांग्रेस की मुहिम उस पर ही भारी पड़ गई क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने विदेश मंत्री का ही समर्थन किया है।


सुषमा ने पलटवार करते हुए विपक्षी दल द्वारा पोस्ट किए गए सवालों को री-ट्वीट किया है। ट्‍विटर पर कांग्रेस ने कल लोगों से सवाल किया था ‘क्या आपको लगता है कि इराक में39 भारतीयों की मौत विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी असफलता है?

अगर विपक्षी दल को लग रहा था कि यह रायशुमारी विदेश मंत्री के लिए मुश्किल खड़ी करेगी तो ऐसा कतई नहीं हुआ। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पता चला कि कुल 33,879 मतदाताओं में से 76 फीसदी ने अपने जवाब में‘‘ नहींकहा और केवल24 फीसदी ने ही सहमति जताई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिविलियर्स को हो गया था गेंद से छेड़खानी का शक