Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुषमा स्वराज ने मांगी शशि थरूर से मदद, फिर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुषमा स्वराज ने मांगी शशि थरूर से मदद, फिर...
, बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (11:49 IST)
हालांकि ऐसा कभी-कभार ही होता है, लेकिन नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में सत्ता पक्ष और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच गजब का तालमेल देखने को मिला। इस मामले में संसद ने एक सुर में पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है। 
 
सभी राजनीतिक दलों ने न सिर्फ जाधव को सकुशल स्वदेश लाने की मांग की वहीं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पर सभी राजनीतिक दलों ने जाधव को सुरक्षित स्वदेश लाए जाने और संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की मांग की। इसी बीच, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से कहा कि वे इस मुद्दे पर प्रस्ताव तैयार करने में मदद करें।
 
थरूर ने सुषमा के आग्रह के बाद सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से इस मामले में अनुमति ली और इस महत्वपूर्ण काम में मदद के लिए तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मामला है, जिसका हम सभी पर असर पड़ता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जकी उर रहमान लखबी के मामले में थरूर से मदद ले चुके हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीफ मामले में शरद पवार ने घसीटा सावरकर का नाम, बवाल...