Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP ATS को मिली बड़ी सफलता, ISIS मॉड्यूल से जुड़ा 25 हजार का इनामी फैजान बख्तियार अलीगढ़ से गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP ATS को मिली बड़ी सफलता, ISIS मॉड्यूल से जुड़ा 25 हजार का इनामी फैजान बख्तियार अलीगढ़ से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (16:50 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस’ (ISIS) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया। 25 हजार का इनाम था घोषित : एटीएस के बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसे फैजान बख्तियार की तलाश थी और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। फैजान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) के पाठ्यक्रम के लिए दाखिला लिया था। फैजान को बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
 
नवंबर में गिरफ्तार हुए थे 2 आतंकी : फैजान का नाम तब सामने आया जब पिछले साल नवंबर में आईएसआईएस से जुड़े दो कथित कट्टरपंथी आतंकवादियों अब्दुल्ला अरसलान और माज बिन तारिक को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से एटीएस ने प्रतिबंधित साहित्य भी बरामद किया था।  
 
युवाओं को बहकाने की साजिश : एटीएस को सूचना मिली थी कि आईएसआईएस से प्रभावित होकर कुछ कट्टरपंथी लोग राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और आईएसआईएस से जुड़े आकाओं के निर्देश पर समान विचारधारा वाले लोगों का एक जिहादी समूह बना रहे हैं। 
 
एटीएस ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद बख्तियार का नाम सामने आया। बख्तियार ने पूछताछ के दौरान एटीएस को बताया कि वह लोगों को आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जोड़ रहा था। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का 'X' अकाउंट हैक, मामला दर्ज