Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे राजनाथ, उठाए फर्श पर गिरे फूल, लगाई झाड़ू

हमें फॉलो करें हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे राजनाथ, उठाए फर्श पर गिरे फूल, लगाई झाड़ू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (09:22 IST)
Rajnath in hanuman temple : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने ‘स्वच्छता अभियान’ में भाग लिया।
 
स्थानीय सांसद सिंह हनुमान सेतु मंदिर के नाम से जाने जाने वाले मंदिर में सुबह पहुंचे और उन्होंने झाड़ू से फर्श साफ किया एवं फर्श पर गिरे फूल उठाएं। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा भी की।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, 
राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें।
 
उन्होंने कहा ‍कि आज लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर, स्वच्छ तीर्थ अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया और प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक, हनुमानजी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया है।
 
पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाना देशवासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में न केवल देश बल्कि पूरी दुनियाभर से लोग भाग लेंगे। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 राज्यों में कोहरे का कहर, दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट, कई उड़ानें भी प्रभावित