Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वदेशी जागरण मंच ने कहा- MSP से कम पर खरीद को गैर कानूनी घोषित करें

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वदेशी जागरण मंच ने कहा- MSP से कम पर खरीद को गैर कानूनी घोषित करें
, सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (10:25 IST)
नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच आरएसएस से संबद्ध संगठन स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने खामियों को दूर करने के लिए कानून में कुछ संशोधन करने का रविवार को सुझाव दिया और जोर देकर कहा कि सरकार इन कानूनों को नेक नीयत से लाई है।

एसजेएम द्वारा पारित एक प्रस्ताव के मुताबिक, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी जानी चाहिए तथा एमएसपी से नीचे खरीद को गैर कानूनी घोषित करना चाहिए। इसमें कहा गया कि सिर्फ सरकार ही नहीं निजी कंपनियों को भी एमएसपी से कम दर पर खरीद से रोका जाना चाहिए।

एसजेएम के सह-समन्वयक अश्वनी महाजन ने कहा, स्वदेशी जागरण मंच को ऐसा लगता है कि खरीद करने वाली कंपनियां किसानों का शोषण कर सकती हैं। अत: कृषि उत्पाद बाजार समितियों से बाहर खरीद को मंजूरी देने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए और उससे कम में खरीद को गैर कानूनी घोषित किया जाए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RTGS की सुविधा आज से 24X7 उपलब्ध, डिजिटल लेनदेन करने वालों को होगा बड़ा फायदा