Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए कृषि कानून किसानों के हित में, मिलेगी आजादी, जारी रहेगी MSP

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए कृषि कानून किसानों के हित में, मिलेगी आजादी, जारी रहेगी MSP
, गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (16:47 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं। इससे न सिर्फ उनकी आय बढ़ेगी बल्कि उन्हें कहीं भी अपनी फसल बेचने की आजादी भी मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि किसानों से लगातार बातचीत जारी और उनकी सभी आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर कब्जा करने की आशंका निराधार है। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से किसानों की जमीन को कोई खतरा नहीं होगा। विवादों के निपटारे के लिए एसडीएम कोर्ट की व्यवस्था भी किसानों के हित में है। 
उन्होंने कहा कि मंडी व्यवस्था पहले की तरह बनी रहेगी, लेकिन किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी रहेगी। वह मंडी के बाहर भी अपनी फसल बेच सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पर सरकार ने विचार किया है और हम खुले मन से उनके साथ बातचीत कर रहे हैं।
तोमर ने कहा कि किसानों को मंडियों से मुक्त करना हमारी कोशिश है। नए कानूनों से किसानों के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध होगा। निजी मंडियों के लिए टैक्स की व्यवस्था भी की गई है। एमएसपी हर हाल में चलती रहेगी, इस पर हम लिखित आश्वासन भी देने को तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jio लाएगी सस्ते 4G स्मार्टफोन, Realme और अन्य कंपनियों के साथ कर रही काम